फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने का निरंतर प्रत्यन करने वाले पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब दादरी पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियो के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना दादरी प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार देर रात को मुखबिर से सूचना पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करने आये कुछ बदमाश को धड़ पकड़ा।आपको बता दे कि सूचना मिलने पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो वहां से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे कुछ लोगों को शक होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया।लेकिन उन लोगों ने रुकने के बजाय गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पुलिस की गोली रविंद्र उर्फ रंभू पुत्र ओंकार सिंह तथा साहिल पुत्र संजय (बुलंदशहर निवासी) को लगी जबकि उनके दो साथी फरार हो गए।डीसीपी ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से ट्रक चालकों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन सहित 6 मोबाइल फोन,एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, कुछ कारतूस तथा 6,600 रुपये नगद बरामद किये गए हैं।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने माना कि वे एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करते थे।फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ