-->

लोकल ब्रांड ईतना उपयोगी हो विदेशी उपभोक्ता लेने में सम्मान महसूस करें : जन-आंदोलन

फ्यूचर लाइन टाईम्स



मनोज तोमर


नोएडा  : जन-आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमबीर आर्य से विशेष बातचीत में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए  स्वदेशी अपनाने पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार स्वदेशी को अपनाएं लोकल को आगे बढ़ाएं उसका एक विशेष कारण है निश्चित रूप से हम स्वदेशी को अपनाएंगे तो हमारा देश आत्मसम्मान के साथ खड़ा होगा एवं लोकल को अपनाकर हमारे व्यापारी वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और हमारे छोटे छोटे से प्रयास आने वाले समय में देश की दिशा और दशा तय करेंगे जो निश्चित रूप से विकास की तरफ ले जाती है एवं हमारा प्रत्येक गांव एक कारखाना है जैसे हम कह सकते हैं कि प्रत्येक गांव में बर्तन बनाने वाले भी लोग रहते हैं लकड़ी का कार्य करने वाले भी अनाज उत्पादन करने वाले एवं तेल निकालने वाले भी अन्य घर निर्माण करने वाले सभी लोग एक गांव में मिलजुल कर रहते हैं आपत्ति में एक दूसरे के सहायक बनते हैं आदिकाल से ही हमारे गांव की व्यवस्था संस्कृति एवं सभ्यता उच्च कोटि की रही है यानी प्रत्येक गांव अपने आप में एक देश है और गांव में अपने आप ही में सफल है इसलिए वर्तमान में कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए गांव में रह रहे हैं लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है एक दूसरे के लिए आपत्ति काल में ग्रामवासी सहयोगी बने हुए हैं यही दिल से हम गांव और शहरों में कंपेयर करें शहरों में प्रत्येक वस्तु के लिए बाजार पर निर्भर होते हैं लेकिन गांव में हम अपने आप स्वयं प्रत्येक चीज उपलब्ध है एक उदाहरण के तौर पर कहना चाहूंगा कि हमें कोई विदेशी गाड़ी खरीदते हैं वह काफी महंगी एवं उच्च स्तर की सुविधाएं होती है हम क्यों ना अपना ऑटो सेक्टर को इतना आत्मबल के साथ ऊपर उठाएं एक बड़ा ब्रांड बनाएं उस ब्रांड में उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे कि विदेशी भी अन्य लोग हमारे वाहन को लेने में दिलचस्पी दिखाएं इसी तरह अन्य उत्पादन भी हम उच्च स्तर के बनाए उसी स्तर के बनाए जो उच्च तकनीक से युक्त हो जिससे हम किसी पर दबाव न डालें स्वयं खुश होकर उपभोक्ता हमारे माल को खरीदे तो निश्चित रूप से भारत एक नई बदलाव की तरफ अग्रसर है पुनः में प्रधानमंत्री का धन्यवाद देना चाहता हूं और आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं लोकल को बढ़ाएं सम्मान दे और ब्रांड बनाएं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ