-->

लॉकडाउन चार मे क्रिकेट का रोमांच फिर से लौटना शुरू

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



चारमूर्ति : लॉकडाउन 4 मे क्रिकेट का रोमांच फिर से लौटना शुरू हो गया हैं ग्रेटर नोएडा चारमूर्ति स्थिति एसआरसीए क्रिकेट स्टेडियम मे 65 दिन बाद पूरी सावधानी के साथ फ़ोनिक्स इलेवन तथा एसयूं ग्रीन के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे आयोजक एसआरसीए मैनेजमेंट की तरफ से विशेष सावधानियों के दिशा निर्देश दिए गये, दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ हाथों से लेकर पैरों तक सभी के वाहनों को सैनीटाइज किया गया पूरे ग्राउंड मे सिर्फ दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा दोनों मैच अंपायर हाथों मे ग्लॉव्स मास्क के साथ मौजूद रहे दर्शको के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा, मैच अंपायर विकास कुमार एवं मयंक शर्मा ने बताया गेंदबाजी करने से पहले सभी खिलाड़ियों के हाथों को सैनीटाइज के बाद ही गेंदबाजी करने की अनुमति दी गयी, सभी खिलाड़ियों ने अपनी बोतल से पानी पिया किसी भी खिलाड़ी ने किसी का सामान तक उपयोग नहीं किया, सभी खिलाड़ियों ने फील्डिंग के दौरान हाथों मे ग्लॉव्स पहनकर फील्डिंग की साथ ही ग्राउंड के अंदर से लेकर बाहर तक सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया, गेंदबाजी के दौरान गेंद मे लार पसीना,थूक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगया गया साथ ही विकेट गिरने के बाद खिलाड़ियों ने दूर से ही अभिवादन किया, फ़ोनिक्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे फ़ोनिक्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये जिसमे रामप्रकाश ने 53 सौरव ने 47 एवं अंकित यादव ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से निस्चय कुमार, नरेश ने एक-एक विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसयूं ग्रीन की टीम ने 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर विजय प्राप्त कर ली जिसमे हर्ष रावत ने नाबाद 53 ओमकार कटारिया 27 रनों का योगदान दिया फ़ोनिक्स इलेवन की तरफ से गेंदबाजी मे भास्कर मिश्रा एवं प्रशांत कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके नितिन तंवर ने एक विकेट प्राप्त किया मैन ऑफ़ दी मैच के पुरुस्कार से हर्ष रावत एवं फेयर प्लेयर अवार्ड भास्कर मिश्रा को दिया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ