नोएडा।वेश्विक महामारी कोविड: 19 के खिलाफ जारी देशव्यापी लड़ाई में कोरोना योद्धा के रूप में डॉक्टर,नर्स,पुलिस एवं अध्यापक वर्ग में समाजहित के कार्यों में लगा है।आपको बता दे कि राशन कार्ड,राशन वितरण ,प्रवासी मजदुर आदि कार्य में निरंतर लगे रहने वाले लोगों को विभन्न स्थानों पर सम्मान देकर आम जनता उनका धन्यवाद कर रही है।बात करे गौतमबुद्ध नगर की तो यहा पलायन करने वाले प्रवासी मजदुरों को उनके घर भेजने के लिए प्रदेश सरक़ार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाकर विशेष बंदोबस्त किये है।बताते चल कि कुछ दिनों से दादरी एवं दनकौर रेलवे स्टेशन से श्रमिको को उनके घर भेजने की शुरुआत की गयी है।इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के बेसिक अध्यापकों को स्टेशन पर तैनात किया गए है।जिनका कार्य ट्रेन में आने वाले श्रमिको का नाम लिखने से लेकर उन्हें उनकी सीट पर बिठाने और व्यवस्था बनाने का है ईद पर मुस्लिम अध्यापको की छुट्टी होने के कारण अशोक यादव- जिला अध्यक्ष-राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतम बुद्ध नगर द्वारा ड्यूटी न होते हुए भी उनके स्थान पर ड्यूटी की और आपसी प्रेम, सौहार्द प्रेम और भाईचारे की मिसाल पेश की अशोक यादव न बताया गया कि कोविड-19 महामारी में शासन- प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग हेतु जनपद के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है, जिसको सभी शिक्षक पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से पूरा कर रहे हैं देश सेवा सर्वोपरि है!शिक्षक समाज हमेशा से शासन- प्रशासन के सभी कार्यों, व्यवस्थाओं, तथा विभिन्न आपदाओं एवं राष्ट्र हित के कार्यों में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता आया है तथा सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में भी बढ़-चढ़कर सहयोग करता आया है। इस महामारी में भी शिक्षक समाज राष्ट्रहित में जागरूकता फैलाने से लेकर,राशन कार्ड, राशन वितरण, दान-कर्म, तथा प्रवासी मजदूर को घर भेजने की व्यवस्था आदि करने में भी पूरे तन मन धन से लगा हुआ है।इस मौके पर जिला महामंत्री-अजयपाल नागर ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष-विजय नागर,जिला कोषाध्यक्ष -रविन्द्र रोसा,ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख -देवेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष दादरी जितेंद्र नागर,राकेश नागर, दिनेश कुमार , रणधीर सिंह ,कृपाल सिंह,शेखर कौशिक,शिवम् दुबे,राघव सिंह,आदि सभी अध्यापकों ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ