फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गौतमबुधनगर.एनटीपीसी दादरी में लॉक डाउन के चलते कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव उपायों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत प्लांट और टाऊनशिप परिसर में मकानों,हॉस्पिटल,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों और भवनों को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जा रहा है।साथ ही टाऊनशिप में लेबर कॉलोनी में रहने वाले लोगों को टाउनशिप प्रशासन द्वारा 200 मास्क वितरित किये गए।मास्क की व्यवस्था सीएसआर के अंतर्गत की गई।उधर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक सेवाओं और अन्य दुकानों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार खोलने की अनुमति दी गई है जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है।सभी विद्युत नगरवासियों को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।इन दिशा निर्देशों के अंतर्गत सामाजिक दूरी बनाये रखने और आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग का अनुपालन भी किया जा रहा है। साथ ही टाऊनशिप में प्रवेश करने वाले आवश्यक सेवाओं से नुदे वाहनों ऑनर अन्य वाहनों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है।कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए समीपवर्ती 16 गांवों में भी कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया गया है।
0 टिप्पणियाँ