-->

कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे "कोरोना योद्धा" का निवासियों ने किया फूलों व तालियों से स्वागत

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



धीरेन्द्र अवाना


नोएडा : ग्रेटर नोएडा के एडवोकेट सोसाईटी में रहने वाले नबाब सिंह भाटी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धा हैं, 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद शारदा अस्पताल के आइसोलेशन में थे। आज दौपहर दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सैक्टर पाई स्तिथ घर लौट आये,सोसाईटी निवासियों ने उनका फुलों से स्वागत किया व सभी सोसाईटी निवासी अपनी बालकनी से तालियां बजाकर हौसला बढ़ाते रहें।आपकाे बता दे कि कोरोना ट्रॉमा सर्विसेज" में ड्यूटी के कारण पिछले 2 महीने से अपनी बुजुर्ग माँ से इसलिए नही मिले ताकि उन तक संक्रमण न पहुँचे। उनकी सावधानी व अनुसाशन की वजह से सोसाईटी में किसी अन्य परिवार तक कोरोना नही पहुँच पाया और अब खुद भी स्वस्थ होकर घर लौट आएं हैं सोसाईटी निवासी पण्डित मुकेश ने बताया कि हम सब नबाब सिंह भाटी जी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते रहे और आज वो सब बहुत खुश हैं, ब्रजेश नागर,रविन्द्र ,सतेंद्र आर्य व संदीप तौंगड ने उनका स्वागत किया व मुश्किलपरिस्तिथियों में देशहित व सेवाधर्म को परिवार से ऊपर रखने के लिए उनके जज्बे को सल्यूट किया और उनकी प्रसंशा करके हौसला बढ़ाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ