-->

कोरोना संक्रमण शिक्षक के रूप में : डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


 गौतमबुधनगर..शिक्षक भी सिखाता है और कोरोना संक्रमण भी पूरे विश्व में लोगों को सिखाने का प्रयास कर रहा है कि अपने आसपास साफ सफाई रखो अपने हाथों को बार-बार साफ करो घर मैं जब बाहर से आते हो तो अपने शरीर को साफ एवं स्वच्छ करके ही अन्य कार्य करें इस पृथ्वी पर ना कोई ऊंची जाति का है ना कोई निम्न जाति का,ना कोई अमीर है ना कोई गरीब है सब बराबर हैं, जाति धर्म ऊंच-नीच गरीब अमीर आदि के आधार पर किसी का शोषण मत करो नहीं तो प्रकृति आपका शोषण कर लेगी यदि कोई धर्म है तो वह है मानवता का धर्म समय रहते सुधर जाओ नहीं तो प्रकृति सुधारने का समय भी नहीं देगी यह बड़ी-बड़ी इमारतें आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध नहीं करा पाएंगी जब तक आप अपने बच्चों को स्वयं लेकर ना बैठेंगे वर्तमान परिस्थितियों में सभी अपने बच्चों को शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं शादी समारोह में गाजे-बाजे,टेंट वेंट,अधिक भीड़भाड़,अधिक पकवानों,अधिक दिखावे की कोई आवश्यकता नहीं है परिवार के कुछ लोग जाकर साधारण रूप में शादी समारोह को संपन्न कराएं, गाड़ी घोड़े,रेल ,हवाई जहाज कोई काम नहीं आएगा यदि काम आएगा तो अपने दो पैरों वाली सवारी ही काम आएगी इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक परिश्रम अवश्य करें आप देख भी रहे हो की ऐसी संकट की घड़ी में हजारों लाखों की तादात में मजदूर एक स्थान से दूसरे स्थान को पलायन करने में आपके दो पैरों वाली गाड़ी ही आपके काम आ रही है नदी,नालों,तालाबों में गंदगी मत डालो प्रकृति के संपर्क में अधिक से अधिक रहो जीव जंतुओं को परेशान मत करो,उनको अपना निवाला मत बनाओ  सहकारी भोजन का अधिक से अधिक प्रयोग करें स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक प्रयोग करो आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करो, अधिक तामझाम की जरूरत नहीं है आप देख रहे हो कि व्यक्ति एक जोड़ी कपड़े में ही घर में रहने को मजबूर है कपड़ों से भरी अलमारी बिना उपयोग के ही रखी हुई है उचे उचे कंक्रीट के महल काम नहीं आएंगे इसलिए कृषि आधारित अर्थव्यवस्था अधिक मजबूत है इस प्रकार के संकट चाहे कितने ही लंबे चलें लेकिन एक कृषक पर इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को अधिक से अधिक बढ़ावा दो चाहे कुछ भी हो अपने माता पिता व परिवार को छोड़कर अधिक कमाई के चक्कर में अपने गांव से दूर नहीं जाना है ग्रामीण आंचल एवं अपने परिवार से सुरक्षित पूरे विश्व में कोई भी स्थान नहीं है,मात पिता एवं परिवार से बढ़कर आपका कोई भी हमदर्द नहीं हो सकता,अपने अधिकारों की कम से कम और कर्तव्यों की अधिक से अधिक बातें करो,कमाई का कुछ हिस्सा जीवन के कठिन समय के लिए भी जोड़ कर रखना चाहिए अपने सभी काम स्वयं करो दूसरे पर अधिक निर्भर न रहो आप देख रहे हो कोरोना संक्रमण काल में सभी लोग अपना कार्य स्वयं कर रहे हैं,चाहे वह घर की सफाई,कपड़े धोने,खाना बनाने,बाल काटने पशुओं से संबंधित कार्य अन्य कोई भी काम हो सभी स्वयं करने का प्रयास कर रहे हैं जीवन में जो अनुशासन का पालन अच्छे से करेगा वही सही से जीवन यापन कर पाएगा परिवार के सदस्यों, मात पिता, बच्चों को अधिक से अधिक समय दे अधिक धन संग्रह करने की जरूरत नहीं है सब यहीं रह जाएगा इसलिए गरीब,मजदूर मजबूर,जरूरतमंद कि अधिक से अधिक सहायता करने का प्रयास करें संक्रमण शायद हमें यही सब कुछ सिखाने का प्रयास कर रहा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ