-->

कूलर का गोदाम खोल ,घर मे ही बना ली दुकान ?

फ्यूचर लाइन टाईम्स


 


अजीत रावत


जनपद ग़ाज़ियाबाद :  पुलिस प्रशासन के क्या कहने इस लॉक डाउन का फायदा उठाना तो कोई उनसे सीखे राह चलते बिना मार्क्स लगाए लोगों को वो चालान भी काटेगी और सजा भी देगी, वही उल्टे इसी लाकडाउन के दरमियान अगर परमिशन के बावजूद भी अगर कोई कूलर के गोदाम खोले ,और घर मे ही दुकान बना ले,बिना जीएसटी के और बिल के कूलर सेल आउट भी कर दे कम्प्लेनर के बार बार कम्प्लेन करने पर भी यहाँ तक कि मीडिया पर खबर चलने पर भी शहीद नगर चौकी प्रभारी को यह काम फालतू का समझ कहकर उसे टाल देना और 188 धारा का भी एफ आई आर न दर्ज करना कुछ संदेहास्पद लगता है,म  आपको अब विस्तार से बताते चलें कि शाहिद में एक गोदाम है। एफ आर कूलर होम के नाम से जिसका मालिक फुरखान मलिक है जिसकी शिकायत मिली कि वो ऊँचे रेट पर लाकडाउन का फायदा उठाते हुए लोगो को पुराना कूलर जिसमें पार्ट भी पुराने लगे होते हैं बेचता है फिर खराब होने पर बखेड़ा करता है, ऐसे में एक स्ट्रिंग करके सभी अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया था पिछले 25/4/20 को उसके बाद इसे शाहिद नगर चौकी प्रभारी के हाथों सौप दिया गया, लेकिन इनकी मेहरबानी से आज तक कुछ भी एक्शन नहीं लिया गया है । आखिर किसी पर शहीद नगर चौकी प्रभारी की इतनी मेहरबानी क्यों अगर नही तो लाकडाउन का उल्लंघन करने पर कोई कार्यवाही क्यों नही जबकि वही गोदाम खुलमखुल्ला अभी भी चल रहा है।एक चैनल के स्ट्रिंग ऑपरेशन में पिछले दिनों यह कहते हुए भी सुना जा चुका है कि हम पुलिस को पैसे देते हैं । अब ऊपर के अधिकारियों को इसका सज्ञान लेना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ