-->

किसान एकता संघ की दनकौर में हुई बैठक

 


गौतम बुध नगर ..दनकौर आज दिनांक 29 मई को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के निवास दनकौर पर हुई जिसमें हाल ही में 64 पॉइंट 7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर चर्चा की गई संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने 29 अगस्त 2014 को कैबिनेट में आदेश पास कर किसानों को 64 पॉइंट 7% अतिरिक्त मुआवजा और 10% विकसित भूखंड देने का आदेश दिया था लेकिन यमुना प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह करता रहा और अलौटियौ से वसूली का बहाना बनाकर इतने लंबे समय से किसानों को गुमराह कर रहा था अब जबकि माननीय हाईकोर्ट ने अथॉरिटी द्वारा बिल्डर्स से वसूली पर रोक लगा दी है लंबे समय से अतिरिक्त मुआवजे की बाट जोह रहे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है और यमुना प्राधिकरण को जल्द किसानों को अतिरिक्त मुआवजा वितरित करना चाहिए इस संबंध में सोमवार को किसान एकता संघ के पदाधिकारी यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे और जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने की मांग करेंगे अगर किसानों की बात को नहीं सुना गया तो किसान एकता संघ लॉकडॉन के बाद बड़ा आंदोलन करेगा इस मौके पर सोरन प्रधान, रमेश कसाना,जतन प्रधान, बृजेश भाटी,दिनेश्वर दयाल आलोक नागर,सतीश कनारसी,बिजजन नागर, विरेन्द्र नागर,दुर्गेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ