फ्यूचर लाइन टाईम्स
अजीत रावत
गाजियाबाद : कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी लगातार बढ़ती जा रही है वहीं नरेंद्र भारद्वाज पूर्व काग्रेस अध्यक्ष पार्टी द्वारा अपने निजी आवास पर ही काग्रेस रसोई बनाई गई है पिछले 46 दिनो से वह लगातार 1500 जरूरतमंद लोगों को खाना वितरित कर रहे हैं नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लगातार गरीब मजदूर परेशान नजर आ रहा है वही लोग भूखे ना सोए इसलिए उनका अपना कर्तव्य है कि हर भूखे को खाना मिलता रहे वही 100 से 150 लोगों को कच्चे राशन किट भी वितरित की जा रही है ।लॉक डाउन के चलते सभी लोग घरों में है और सभी तरह के काम बंद है । जिसके चलते बड़ी संख्या में गरीब लोग दो टाइम के खाने का भी इंतजाम नही पर पा रहे हैं । ऐसे में सरकारी मदद के साथ पूर्व काग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज लोग अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं कि इन गरीब लोगो को भूख की समस्या से बचाया जा सके और दोनो समय का खाना इन लोगो को मिल सके । गाजियाबाद के पॉश वसुंधरा इलाके मै रहने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज एक ऐसा उनके द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा । और बड़ी संख्या में गरीबो को भोजन की व्यवस्था यहां की जा रही है । इस सराहनीय काम के साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन भी यहां मेंटेन यहां किया जा रहा है। तस्वीरों के जरिए आप देख सकते हैं कि काफी संख्या में ऐसे लोग यहां खड़े हैं जिन्हें खाने की बेहद जरूरत है। सोशल डिस्टेंस मैनटेन करने के लिए सर्किल यहां सड़क पर बनाये गये हैं । दरसल यहां सैकड़ो ऐसे गरीब परिवार रहते हैं जो मजदूरी, लेबर जैसे काम कर करके अपना जीवन यापन किया करते थे । वही इन घरों में रह रही महिलाएं आस पास की सोसायटी में और लेबर , मजदूरी जैसे काम करके अपना और अपने परिवार का पेट पालती थी । लेकिन लॉक डाउन के बाद सभी काम बंद हो चुके हैं । जिससे इन्हें जीवन यापन में दिक्कतें आने लगी । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने ऐसे जरूरत मदद इन लोगो के खाने का इंतजाम लगातार किया जा रहा है । वही हाइजीन तरीके से खाने को बनाया जाता है । और सोशल डिस्टेंस यहां खाना बाटने के दौरान मेंटेन किया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ