-->

जिले में कोरोना से तीसरी मौत, खेल अधिकारी भी पाए गये कोरोना संक्रमित ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



धीरेन्द्र अवाना 
नोएडा : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा से बुरी खबर आई है। जिले में कोरोना संक्रमित तीसरे शख्स की मौत हो गई।वही दूसरी ओर जिले में खेल अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।कोरोना से संक्रमित खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ग्रेटर नोएडा के मलकपुर शेल्टर होम में इंचार्ज थीं।उन्हें आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है।जनपद गौतमबुद्ध नगर में करोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।आज  जिलाधिकारी एल वाई सुहास ने  खेल अधिकारी को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खेल अधिकारी के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने में जुट गए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में यह पहला मौका है, जब कोई अधिकारी कोरोना संक्रमित मिला है। प्रशासन के अधिकारी शेल्टर होम को सेनेटाइज करने में जुट गए हैं।मरने वाले शख्स की बात करे तो मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा शारदा अस्पताल में सोमवार रात 11:30 बजे कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई। नोएडा के सेक्टर-19 के रहने वाले मृतक की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है। मृतक की पत्नी भी संक्रमित और फिलहाल शारदा अस्पताल में उनका इलाज जारी है।डॉ. अभिषेक त्रिपाठी (नोडल अधिकारी शारदा अस्पताल, कोविड-19) का कहना है कि इस शख्स को 1 मई को बुखार की शिकायत हुई थी इसके बाद 4 मई को व्यक्ति ने जिम्स में जांच कराई थी। इसके बाद उसे ग्रेनो के गलगोटिया में क्वारंटाइन कर दिया गया था। 7 मई की रात 11 बजे उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे 8 तारीख को शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। व्यक्ति के घर में उसकी पत्नी पहले से मधुमेह की शिकार है। फिलहाल उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए सेक्टर 94 अंतिम निवास भेजा जा रहा हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ