-->

जिले में कोरोना से पहली मौत, 60 वर्षीय बुजुर्ग था संक्रमित

 फ्यूचर लाइन टाईम्स.(धीरेन्द्र अवाना)


नोएडा।कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।इसी बीच आज जिले में एक दुखद खबर यह मिली कि कोरोना संक्रमण से जिले में आज पहले व्यक्ति की मौत हुयी है।आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह तड़के करीब 3 बजे ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है।जिसकी मौत की पुष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी ने की।गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह पहली आधिकारिक मौत है।गौतमबुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नोएडा सेक्टर-11 स्थित अस्पताल से गुरुवार की रात को मरीज़ को कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव आने के बाद ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शिफ्ट किया गया था। जहां शुक्रवार की सुबह 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि यह गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहली मौत है।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि यह व्यक्ति नोएडा के सेक्टर-22 का निवासी था।उसे बुखार था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।जिसके बाद बुधवार को उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अस्पताल ने कोरोना टेस्ट करवाया था,जो पॉजिटिव आया।टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान शिफ्ट किया गया था।डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि परिजनों और अस्पताल के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी का कोरोना इंफेक्शन टेस्ट करवाया जा रहा है।आपको ज्ञात होगा कि इससे पहले खोड़ा (गाजियाबाद) के एक व्यक्ति की मौत भी नोएडा के अस्पताल में हो चुकी है।उसे जिला प्रशासन ने गाजियाबाद का मरीज़ बताते हुये
अपने यहां का मामला नहीं माना था।अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित 203 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ