-->

जिले में आज 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कप,संख्या हुयी 323

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



धीरेन्द्र अवाना


नोएडा।जिले में आज करोना के 17 संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया।दिखा जाये तो आज जैसे कोरोना मरीजों की बाड़ सी आ गयी।जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 323 पर पहुंच गई है।जनपद गौतमबुद्ध नगर कोरोना का हब बनता जा रहा है।तमाम बड़े सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बाद भी यहां कोरोना वायरस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। इस पर यहां आम जनता द्वारा प्रशासन पर सवालिया निशान भी लगाया जा रहा है।आज कुल 17 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि आज 7 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक जिले में 221 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं तथा 97 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में ईलाज किया जा रहा है। जबकि जिले में 5 लोगों की मौत हो गई है तथा 14 लोग क्रॉस नोटिफाइड हैं।आज सर्फाबाद सेक्टर 73 नोएडा में कुल 5 मामले संक्रमित मिले हैं जिसमें 39 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय बालिका, 17 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवती और 26 वर्षीय युवक शामिल है।नलगढ़ा सेक्टर 81 नोएडा से तीन संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें 27 वर्षीय व्यक्ति, 25 वर्षीय महिला व 27 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।गौर सिटी सेकंड ग्रेटर नोएडा से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है जिसकी उम्र 23 वर्ष है। नोएडा के सेक्टर 5 हरौला से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है जिसकी उम्र 35 वर्ष है। 2 मरीज बिसरख ग्रेटर नोएडा से मिला है, जिसमें एक महिला 29 साल की व एक व्यक्ति 49 वर्ष का है। कासना ग्रेटर नोएडा से 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। 2 मरीज विलेज, ग्रेटर नोएडा से मिला है जिसमें 38 वर्षीय महिला और 7 वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित है। बरौला सेक्टर 49 से 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, तो गिझौड सेक्टर 53 से ही थी 30 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ