-->

जिले गौतम बुद्ध नगर में आज कोरोना संक्रमित 21 मरीज मिले,संख्या हुयी 345

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



धीरेन्द्र अवाना 


नोएडा : जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है।आज फिर कोरोना संक्रमित 21 मरीज मिले हैं जिससे आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है।अब तक गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 345 पर पहुंच गई है।आज जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर फैलता जा रहा है। आज जो आंकड़े मिले हैं उसके मुताबिक जिले में आज 9 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 230 मरीज ठीक हुए हैं और 110 मरीज एक्टिव हैं। अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है तथा क्रॉस क्राटिफाइड 14 मामले हैं।आज 11 प्राइवेट कर्मचारी ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें छह कर्मचारी गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले हैं और पांच दूसरे जिले के निवासी हैं जिसमें चंदौली रायबरेली, मथुरा, बुलंदशहर, गाजीपुर के व्यक्ति शामिल हैं।जबकि 7 प्राइवेट कर्मचारी नोएडा के सेक्टर 16A से निकले हैं जिसमें गौतमबुद्ध नगर के 6 निवासी हैं तथा एक मरीज दिल्ली का निवासी बताया गया है। जबकि 9 अन्य संक्रमित व्यक्ति भी पाए गए हैं, जो पहले से ही इंफ्यूएंजा से ग्रसित थे।आज जिम्स से 42 रिपोर्ट आई है जिसमें 7 पॉजिटिव रिपोर्ट तथा 35 रिपोर्ट नेगेटिव है। एनआईबी से 22 रिपोर्ट मिली है जिसमें तीन पॉजिटिव और 19 नेगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि एसएसपीएच ,& पीजीआईटीसे 11 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ