फ्यूचर लाइन टाईम्स.. धीरेंद्र अवाना संवादाता
नोएडा।कोरोना महामारी बंदी के कारण जरुरतमंदों तक पहुंचने के लिए लगातार व्यवस्था कर रही है।आज भी नोयडा ऑथोरिटी के माध्यम से 650 खाने के पैकेट एवं सैक्टर 16 के आसपास जरूरत मंद लोगों को 70 से ज्यादा खाने के पैकेट वितरित किये गए। संस्था के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि अब तक परिषद् द्वारा विगत 37 दिनों में 24 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट्स जरुरतमंदों तक नोयडा ऑथोरिटी के माध्यम से वितरित किये जा चुके हैं। जिसकी सराहना नोएडा अॉथारिटी, नवरत्न फाउंडेशन, नोयडा लोक मंच व अन्य सामाजिक संस्थाओं ने की है और कई अखबार व मीडिया ने परिषद् द्वारा भोजन राहत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की है। वर्तमान अध्यक्ष अरविंद वैद ने बताया कि पिछले एक माह में परिषद् की रसोई से विभिन्न प्रकार के अच्छी क्वालिटी का शुद्ध व स्वादिष्ट पौष्टिक आहार जैसे की
पूरी-आलू की सब्जी
रोटी-आलू गोभी की सब्जी,
वेजिटेबल पुलाव,
वेजिटेबल खिचड़ी,
छोले-चावल,
चने की दाल-चावल,
कढी-चावल,
आदि जरुरतमंदों को वितरित किये गये हैं। संस्था की अपनी रसोई चलाने के कारण भोजन राहत पैकेट की कीमत काफी किफायती रही। इससे संस्था एकत्रित कोरोना राहत फंड से अनुमान से बहुत ज्यादा भोजन पैकेट्स वितरित कर पायी है। यह सब व्यवस्था संस्था के सदस्यगण व हितैषियों के आर्थिक सहयोग के कारण से ही संभव हो पाई है। अरविंद वैद ने बताया कि लॉक डाउन का तीसरा फेज 4 मई से शुरु हो रहा है। पूरा नोएडा रेड जोन में है। काम न खुलने के कारण दिहाड़ी मजदूरों के लिये खाने की समस्या जस की तस बानी हुई है। राजस्थान कल्याण परिषद संरक्षक सदस्यों के एल वैद, आर पी सोनी, जी पी केडिया, बाबूलाल पारीक ने कहा कि संस्था पूरा प्रयास कर रही है कि सदस्यों की सहायता से खाने के पैकेट जरूरत मंद लोगों तक 17 मई तक पहुंचाने का प्रयास जारी रखेगी।
0 टिप्पणियाँ