नोएडा।कोविड-19 वै्श्व़िक महामारी से बचाव हेतु शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना अति अनिवार्य है ।आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संक्रमण के खतरे को कम कर सकती है।आयुष (होम्योपैथिक विभाग)-गौतम बुद्ध नगर एवं नाॅलेज पार्क स्थित बैक्सन होम्योपैथिक काॅलेज एवं अस्पताल, गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त समन्वय द्वारा उपरोक्त दवा का निःशुल्क वितरण अभियान निरन्तर चल रहा है । इसी क्रम में दिनांक 22-05-2020 शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के गामा-2 सैक्टर मे डोर टू डोर सेक्टरवासियों को दवाइयों की खुराक निःशुल्क वितरित की गई।बैक्सन अस्पताल के चैयरमैन डाॅ॰ बक्शी एवं प्राचार्य डाॅ॰ सी.पी. शर्मा तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ॰ ललित मोहन जौहरी एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ॰ सुनील गोस्वामी डाॅ॰ हर्शुल गौतम और डाॅ॰ अवनीश अग्निहोत्री द्वारा अभियान का शुभारम्म किया गया । उपरोक्त अभियान में सैक्टर के आर॰ डब्लू॰ ए॰ के अध्यक्ष श्री हरीश कसाना, सचिव श्री वेद प्रकाष शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियो की सराहनीय भूमिका रही । अभियान के द्वारा डाॅक्टर्स एवं अस्पताल स्टाफ की टीम द्वारा लगभग 1500 निवासियों को दवा वितरित की गई ।
अभियान में बैक्सन होम्योपैथिक काॅलेज एवं अस्पताल के इन्चार्च डाॅ॰ विशाल सिंह चैहान, डाॅ॰ राज कुमार सिंह, डाॅ॰ अजय कुमार, डाॅ॰ मनोज श्रीवास्तव, डाॅ॰ शहजाद, डाॅ॰ सुनील चन्द, डाॅ॰ आलोक एवं डाॅ॰ अरशद की मुख्य भूमिका रही तथा इसके अतिरिक्त डा०शहनाज बानो व श्री राम ने आगाहपुर में 88,डा०पूनम सिंह व रामभूल ने रोजाजलालपुर में 328,डा० शालिनी वर्मा व व्यास मुनी ने छलैरा में 151,डा०निलीमा व विभा (फ़ार्मा)ने सेक्टर 49 में 181,संदीप ने रामपुर में 176 लोगों को दवा वितरित की।कुल लाभान्वित लगभग दो हज़ार पाँच सौ रहे।
0 टिप्पणियाँ