फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
नोएडा।कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रदेश सरकार के आयुष विभाग ने कोरोना से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम 30 को सभी जिलों में वितरण का निर्देश दिया जिससे कोरोना से लड़ने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी।सरकार ने इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कई आयुर्वेदिक और होम्योपैथी के उपाय बताए हैं।आपको बता दे कि अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग करना यानी कि शरीर की रोग से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाकर भी इस बीमारी से लड़ा जा सकता है।जब तक इसकी कोई दवाई ना आ जाए,तब तक इससे बचने के उपाय कर लेना जरूरी है।यही कारण है की आयुष मंत्रालय से लेकर सरकार सोशल-डिस्टैन्सिंग के अलावा इम्युनिटी बढ़ाने पर काफी जोर दे रही है।इसी क्रम में
गौतमबुद्ध नगर के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के नेतृत्व मे आज दिनांक 19.5.2020 को उत्तर प्रदेश सरकार आयुष विभाग द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिये आयुष होम्योपैथी विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा आर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथी दवा का निःशुल्क वितरण अल्फा 1 की ईडाना सोसायटी में करीब 400 लोगों को किया गया।दवा वितरण में डा०सुनील गोस्वामी,डा० हरशूल गौतम, डा०अवनीश अग्निहोत्री, धनेश शर्मा, सुनील भाटी,सरीन जी,संगीता जैन,आलोक यादव ,शुक्कन अली,तथा वैक्सन होमियोपैथी हॉस्पिटल से डा० सुनील चंद व डा शहजाद आदि व सोसाइटी के काफी सदस्य की उपस्थिति व सहयोग रहा तथा डा०शहनाजबानो ने आगाहपुर,डा० दीप्ति जैन ने सुपर टैक,डा० पूनम सिंह ने रोज़ा जलालपुर ,डा०नीलिमा ने बरौला,डा० शालिनी वर्मा ने छलैरा,डा०स्मिता जैन ने सफीपुर व अँकुर कुमार (फ़ार्म0) ने अंतरिक्ष कैनबैल में दवा वितरण की।इस कार्यक्रम में पर कुल 2500 लोग लाभान्वित हुये।
0 टिप्पणियाँ