फ्यूचर लाइन टाईम्स
मनोज तोमर
नोएडा :जन आंदोलन सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर आर्य एडवोकेट ने हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफ़ा माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नामंजूर कर दिया है । इस्तीफ़ा नामंजूर करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एवं रानी नागर आईएएस के समर्थन में किए गए सहयोग का जन आंदोलन संगठन आभार प्रकट करता है एवं उन सभी का महामहिम राष्ट्रपति ,माननीय प्रधानमंत्री, कार्मिक विभाग भारत सरकार महामहिम राज्यपाल हरियाणा एवं मुख्यमंत्री हरियाणा का धन्यवाद करता है जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसलिए भी विशेष बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने उदारता दिखाते हुए रानी नागर का आईएएस कैडर हरियाणा से उनके गृह राज्य में बदलने की भी सिफ़ारिश केंद्र सरकार से की है । रानी नागर को इंसाफ़ दिलाने के लिए किए जा रही कोशिशें रंग लाई ,हैं । हमारी कोशिश यही है कि रानी नागर के साथ किसी भी क़िस्म की नाइंसाफ़ी ना हो पाए । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिद्ध कर दिया कि हरियाणा सरकार बेटियों के हितों के लिए संवेदनशील है। संगठन ने ऐसे सभी व्यक्तियों का एवं सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया जिन्होंने रानी नागर के हित में लड़ाई लड़ी थी। सभी को इस लड़ाई का सिरे जाता है यह लड़ाई केवल रानी नागर की नहीं थी यह लड़ाई नारी जाति ,भ्रष्टाचार एवं समाज की थी जिसकी जीत होना अत्यंत खुशी की बात है।
0 टिप्पणियाँ