-->

हमे मिलकर कसम खानी चाहिए जबतक कोरोना महामारी है अपनी नमाज घरो पर अदा करेंगे : महताब पठान कांग्रेस नेता

फ्यूचर लाइन टाईम्स



आकाश ठाकुर


गाजियाबाद  :  ईद की नमाज घरो पर ही अदा करे क्योंकि यह समय जज्बाती होने का नही है बल्कि समझदारी दिखाने का है हमे मिलकर कोरोना महामारी को खत्म करना है और खत्म करने का सिर्फ और सिर्फ एक ही तरीका है समाजिक दूरी बनाना और खास बात यह है हमारे उलेमाओं ने भी साफ साफ कह दिया है कि ईद की नमाज घर के चार आदमीयो मे से एक इमाम बन जाए नमाज अदा हो जाएगी और सवाब भी कम नही होगा मेरी सभी मुस्लिम भाईयो से गुजारिश है ईद वाले दिन अपने घरो से ना निकले और किसी से हाथ और गले ना मिले एक दुसरे के घरो मे जाने से बचे बल्कि ईद के दिन अपने मुल्क और मुल्क वालो के लिए दुआ करे और अपने आसपास के गरीबो की मदद करे अगर हम समाजिक दूरी बनाने मे कामयाब हो गए तो इन्शाअल्लाह बकरीद की नमाज ईदगाह मे होगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ