फ्यूचर लाइन टाईम्स.धीरेंद्र अवाना संवाददाता
नोएडा।भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित बाबा गुरूसहाय मंदिर हाजीपुर सेक्टर 104 में बाबा गुरुसहाय की रसोई लोक डाउन पार्ट 2 में लगातार उन्निसवें दिन तक ज़रूरतमंदों व अहसाय ग़रीबों बेरोज़गारों के भंडारा जारी रहा । यह भंडारा रोज़ाना सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक सफलतापूर्वक चलता रहा हाजीपुर और आसपास के क्षेत्र से गरीब मज़लूम मज़दूर सैकड़ों की संख्या में भोजन ग्रहण करते रहे । जिसमें ताज़ा पूड़ी सब्ज़ी कढ़ी दाल राजमा चावल बनाया जाता रहा। जिसकी पूरे क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की । भण्डारे खाना बनाने व बाँटने वाले कार्यकर्ताओं ने मास्क आदि पहनकर सोशल डिसटेंस का पूरा पालन किया व कराया। इस रसोई का पहले दिन से ही नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल आठ के अधिकारियों ने निरीक्षण किया व लगातार देखरेख करते रहे। इस मौक़े पर आज भाकियु भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर, प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान,जिला संयोजक रामकेश चपराणा,
प्रेमसिंह भाटी, सत्यपरकाश अवाना, राजपाल फ़ौजी लाला सुखदेव, रेशराम एडवोकेट, परशुराम चपराना, लटसाहब लोहिया इत्यादि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ