फ्यूचर लाइन टाईम्स
कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है भारत में भी कुछ गलतियों की वजह से लोक डाउन का तीसरा ग्राउंड शुरू हो गया है वहीं पुलिस कोरोना लड़ाई में व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ बुढ़ाना कोतवाल के पी सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज ब्रह्मजीत सिंह को मिली बड़ी सफलता, गोकशी करने वाले शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल प्रभावी निर्देशन में तथा थानाप्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह के नेतृत्व में गौकशी करने वालों के खिलाफ बुढ़ाना पुलिस ने सख्त अभियान चलाया हुआ है आज भी तेजतर्रार व व्यवहार कुशल चौकी इंचार्ज ब्रह्मजीत सिंह व उनकी टीम को बेहतरीन सफलता मिली विदित हो कि गोकशी करने वाले अपराधी चाहे जितने शातिर हो जाएं पर पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाएंगे और बचने भी नहीं चाहिए यह लोग समाज के लिए एक कलंक के सिवा कुछ नहीं है तो वहीं ऐसे गोकशी करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई कर उनके अंजाम तक पहुंचाया जाना जरूरी हैं जिससे ऐसे लोगो को कानून का मन मे डर बना रहे। इसी क्रम में थाना प्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह ने एक टीम गठित कर ऐसे गोकशी करने वालो की धडपकड में लगाया हुआ था तथा मुखबिर की सूचना पर बुढ़ाना पुलिस टीम को सफलता भी मिल ही गई।
उप निरीक्षक ब्रह्मजीत सिंह, कांस्टेबल विकास ,कांस्टेबल मनोज ,कांस्टेबल कौशल कुमार व कांस्टेबल ललित कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रसूलपुर दभेडी में हसरत प्रधान के बाग में गोकशी करते हुए 2 अभि0गण 1. शमशाद उर्फ काला पुत्र अनवार 2. साजिद पुत्र इशाक निवासी ग्राम रसूलपुर दभेदी थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 100 किलोग्राम गोमांस, गौ मांस काटने के उपकरण, 1 तमंचा, 2 जिन्दा कार0, 01 खोका कार0 315 बोर व एक मो0सा0 ग्लेमर बरामद हुइ तथा मौके से अभि0गण के 07 नफर साथी युसूफ पुत्र बंदा अंसारी, फुरकान गुलफाम ,उस्मान ,आफताब पुत्र गण नफीस कुरेशी , नवाब पुत्र निसार, व उमर्शाद पुत्र इमरान समस्त निवासी गण रसूलपुर दभेरी थाना बुढ़ाना मौके से भागने में सफल रहे।
0 टिप्पणियाँ