-->

घंटा घर, नवयुग मार्किट साहिबाबाद अबकारी अधिकारी ने दुकानों का किया निरक्षण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



सुनील गौतम  :


गाजियाबाद : आबकारी विभाग की सख्ती, शराब की दुकानों पर हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन:आबकारी  इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी। लॉक डाउन/उचित रेट पर बेची जा रही शराब


गाजियाबादलॉकडाउन में करीब 45 दिन बाद दुसरे दिन खुली शराब की दुकानों पर जिले में 700 पुलिसकर्मियों एवं आबकारी अधिकारियों की निगरानी में शराब बेची जा रही है।सुबह होते ही लोग शराब लेने के लिए ठेकों पर पहुंच  कर लाइनों में लग जाते है।आबकारी विभाग ने इसके लिए बाकायदा शराब की दुकानों के बाहर गोले बनाकर आपसी दूरी बनाए रखने का नियम लागू किया गया। शराब खरीदने वालों के लिए मास्क लगाना भी आवश्यक है ।दुकानों पर विक्रेताओं ने ग्राहकों के हाथ भी सेनाटाइज कराए जा रहे है ।लॉक डाउन में शराब बंदी का फैसला लिया गया था। जिसे अब हरि झंडी दिखा दी गई है। वीरवार से शराब के शौकीन लोग जमकर शराब की खरीदारी कर रहे है। इस दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग का अहम रोल रहा है।इसी कड़ी में आबकारी विभाग  इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी  ने घंटा घर कोतवाली क्षेत्र में नवयुग मार्किट, पेट्रोल पैम्प के सामने कई देशी व अंग्रेजी शराब आदि स्थित सभी देशी ,विदेशी व  बियर के ठेकों का निरक्षण किया।आबकारी इंस्पेक्टर हेमलता रंगनानी थाना साहिबाबाद क्षेत्र में विभिन्न देशी व अंग्रेजी शराब  बियर के ठेकों का निरक्षण किया।
जिसमे उन्होंने दुकानों पर मौजूद खरीदारों से भी बात की  जहा उचित रेट पर शराब बिक्री होते पाया गया। उन्होंने ठेकों पर मौजूद सेल्समेनों को भी एक्स्ट्रा पैसे न लेने के सख्त निर्देश दिए और खरीदारों से सयंम रखने की बात कही।नवयुग मार्किट  में देशी शराब के ठेके पर बचा स्टॉक बेचा गया। नवयुग मार्किट में अंग्रेजी शराब के ठेके पर बोतलें खरीदने के लिए ग्राहकों ने लॉकडाउन के नियम का पूरी तरह पालन किया है 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ