-->

घास की रोटी खाकर के लिख अमर कहानी चले गए: उमेश राणा


 फ्यूचर लाइन टाईम्स..मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


धौलाना..राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती पूरे क्षेत्र में मनाई गई।इस दौरान लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने शारीरिक दूरी के मानक का पालन करते हुए क्षेत्र में मौजूद महाराणा प्रताप की आठ प्रतिमाओं पर मंडल अध्यक्ष डा सोनू ठाकुर की देखरेख  में माल्यार्पण किया।साठा के गांव ककराना में महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्ताओंद्वारा प्रताप गेट पर आयोजित हवन के दौरान मौजूद लोगों से कहा कि महाराणाप्रताप देश की आजादी कि लिए घास की रोटी तक खाना पसंद किया। जिससे उनकीआज भी अमर कहानी लोगों के जुबान पर है। गांव सपनावत में भाजयुमो के पूर्वजिला अध्यक्ष उपेंद्र राणा ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक हीमहाराणा प्रताप नाम रहेगा। इस अवसर पर गांव ककराना में बार अध्यक्ष जसवीरराणा, पूर्व पुलिसअधिकारी रतेंद्र सिंह गहलौत, प्रधान दिनेश राणा व व्यापारी नेता मोनू राणा ने कार्यक्रम आयोजित किया। गांव कंदौला में
पूर्व बार अध्यक्ष विनोद सिसौदिया, ग्राम प्रधान जीएस राणा, सतीश राणा वगवेंद्र सिंह, राहुल राणा आदि मौजूद रहे। सौलाना में प्रवेश राणा व
अधिवक्ता अभिषेक सिसौदिया, समाना व नंगला काशी में प्रदीप सिसौदिया वअनुज सिसौदिया ने कार्यक्रम किया। सपनावत में मंडल उपाध्यक्ष राहुल
नंबरदार, पंकज सिंह मौजूद रहे। छज्जुपुर में भाजपा मंडल महामंत्रीहिमांशु राणा, राजीव सिंह, अधिवक्ता राजकुमार सिसौदिया आदि ने कार्यक्रमकिया। जबकि भाजपा के जिला महामंत्री यशपाल सिसौदिया,पूर्व मंडल अध्यक्षमिंटू चौहान, मंडल महामंत्री अभिषेक तोमर, राहुल राजपूत, संजू ठाकुर अलगअलग कार्यक्रमों के दौरान मौजूद रहे।पीएम केयर में दान दी धनराशि:महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में गांव ककराना से जसवीर राणा ने 51सौ रुपये व धौलाना से राकेश राणा ने 51 सौ रुपये की धनराशि पीएम केयर्सके लिए उमेश राणा को प्रदान की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ