-->

एनटीपीसी दादरी(प्रेरणा समिति) द्वारा समीपवर्ती गांवों को 3200 मास्क 100 सेनिटाइजर दिये गए।

एनटीपीसी दादरी(प्रेरणा समिति) द्वारा समीपवर्ती गांवों को 3200 मास्क 100 सेनिटाइजर दिये गए। गौतम बुध नगर .कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव करने के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने समीपवर्ती क्षेत्रों में भी ग्रामवासियों की मदद के लिए निरंतर सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए एनजीओ प्रेरणा समिति द्वारा समीपवर्ती गाँवों रसूलपुर डासना,पटाडी, बिसाहड़ा, प्यावली, जैतवारपुर, चौना,ततारपुर ,मुठियानी और सीदीपुर सहित 16 गांवों के प्रधानों को 3200 मास्क और 100 सेनिटाइजर प्रदान किये गये।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (पीएंडएस) एवं प्रेरणा समिति के अध्यक्ष आर के गुप्ता तथा वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सचिव, प्रेरणा समिति सुश्री श्वेता द्वारा ग्राम प्रधानों को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किये ।प्रेरणासमिति, एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों द्वारा गठित एक एनजीओ (संस्था) है जो कि एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि क्षेत्रों सहित अन्य सामाजिक कार्यों में समर्पित भाव से जुड़ी है।इस अवसर पर उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल ने भी ग्राम प्रधानों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण में सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम में समीपवर्ती 16 गांवों के प्रधान भी उपस्थित रहें। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा शारिरिक दूरी और मास्क प्रयोग का पालन आवश्यक रुप से किया गया। इस अवसर पर समीपवर्ती 16 गांवों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा तीसरे चरण में छिड़काव हेतु ग्राम प्रधानों को एक टन ब्लीचिंग पाउडर भी दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ