-->

एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को बिहार भेजने  की व्यवस्था की गई।

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


एनटीपीसी दादरी  प्रबंधन द्वारा  लॉक डाउन के चलते यहां पर  रुके हुए 30 में से 24  श्रमिकों को बिहार भेजने के लिये 16 मई,2020 को दनकौर स्टेशन के लिए रवाना किया गया। शेष 6 श्रमिकों को भी उनके गन्तव्यों तक भेजने हेतु सतत प्रयास जारी हैं।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक(गैस) डीकेएस रौतेला, वरिष्ठ प्रबंधक(सीएसआर) कन्हैया लाल ,वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन) निकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।इन 30  श्रमिकों को  ठेकेदार द्वारा पावर प्लांट में कार्य करने के लिए लाया गया था।पावर प्लांट में काम खत्म होने के साथ ही देश भर में  लॉक डाउन लागू हो जाने से यह श्रमिक यहीँ पर रह रहे थे।इन श्रमिकों को यहॉ लॉक डाउन में  रहने के दौरान एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा  रहने की व्यवस्था और राशन उपलब्ध कराया गया। यहाँ से अपने अपने गन्तव्यों को रवाना होने की और अपने परिवारों से मिलने की खुशी उन श्रमिकों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।यह  श्रमिक सरकार के निर्देशानुसार  रेलवे  द्वारा दनकौर रेलवे स्टेशन से मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार) तक  चलने वाली विशेष श्रमिक ट्रेन से अपने अपने गन्तव्यों तक पहुचेंगे। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा 24 श्रमिकों को बस द्वारा दनकौर रेलवे स्टेशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई। साथ ही अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उन श्रमिकों को रास्ते के लिए पानी और खाने पीने का सामान देकर रवाना किया गया।इन श्रमिकों को उनके गन्तव्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था के लिए एनटीपीसी प्रबंधन  द्वारा ज़िला गौतम बुध नगर प्रशासन के साथ  कुशल समन्वय किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ