-->

एनटीपीसी दादरी ने सीएचसी दादरी को 40 पीपीई किट,150 खादी मास्क और 50 सैनिटाइजर सौंपे

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


गौतमबुधनगर  ..कोरोना वायरस महामारी संकट की इस घड़ी में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा निरंतर जिला गौतम बुध नगर प्रशासन को यथा संभव   मदद दी जा रही है।इसी क्रम में कोरोना योद्धाओं और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 15 मई, 2020 को कार्यकारी निदेशक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने पीपीएई किट,खादी मास्क और सैनिटाइजर डॉ. संजीव सारस्वत, इंचार्ज,कम्यूनिटी हेल्थ सेन्टर सीएचसी ,दादरी को सौंपे।इस अवसर पर एनटीपीसी दादरी प्रशासनिक भवन में  कुल 40 पीपीएई किट,150 खादी मास्क और 50 सैनिटाइजर डॉ.सारस्वत को सौंपे गए।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकारी निदेशक ने कहा कि कोरोना आपदा से निपटने के लिए हम ज़िला गौतम बुध नगर की  हर संभव सहायता कर रहे हैं और हमारा यह सहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा।अपूर्ब कुमार दास ने कहा कि लॉक डाउन लागू होने  पर हमारे स्टेशन द्वारा  निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हमारे पावर योद्धा डटे रहे।  कार्यकारी निदेशक ने आगे कहा कि जिन निर्माण  कार्यों को लॉक डाउन के चलते रोक दिया गया था उन्हें ज़िला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप और कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के अंतर्गत पुनः शुरू किया गया है।सभी कर्मचारियों और श्रमिकों को सुरक्षा अपनाने और सोशल डिस्टेनसिंग,मास्क का  प्रयोग और हाथ धोने का आवश्यक रूप से पालन करने के लिये जागरूक किया गया तथा सभी निर्माण साईटों को कार्य प्रारंभ करने से पहले सेनिटाइज किया गया।इस महामारी के बचाव उपायों के संदेशों के बैनरों का एनटीपीसी दादरी मैं व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल,वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन निकेश कुमार सहित अधिकारी सीएसआर डीसी सैनी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क प्रयोग का आवश्यक रूप से पालन भी किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ