फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गौतम बुध नगर .कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग और हाथ धोने जैसे उपायों के साथ फेस मास्क का प्रयोग भी आवश्यक है। ऐसे में दादरी प्रबंधन द्वारा अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत महिलाओं को बढ़ावा देने और इस समूह की सहायता करने के उद्देश्य से समीपवर्ती गांव ऊंचा अमींपुर स्थित साईं बाबा स्वयं सहायता समूह(सेल्फ हेल्प ग्रुप) से 4030 फेस मास्क खरीदे गए जिन्हें आवश्यकतानुसार कोरोना योद्धाओं को वितरण हेतु ज़िला प्रशासन,पुलिस प्रशासन एवं अन्य संस्थाओं को सौंपा गया।
एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती गांव ऊंचा अमींपुर में साईं बाबा स्वयं सहायता समूह(सेल्फ हेल्प ग्रुप) के अंतर्गत महिलाओं द्वारा क्वालिटी मास्क तैयार किये जा रहे हैं।इस काम में गांव की दस महिलाऐं उत्साहपूर्वक मास्क तैयार करने के काम में जुटी हैं।इस ग्रुप की अध्यक्षा सुश्री पूनम ने बताया की यदि ग्रुप की दस महिलाएं एक साथ बड़ी मेहनत और लगन से मास्क तैयार करने में लगी हैं तो दिन भर में लगभग 500 मास्क तैयार कर लिए जाते हैं जिससे मास्क आर्डर की आपूर्ति आवश्यकतानुसार की जा सके।
0 टिप्पणियाँ