-->

ईद उल फितर त्यौहार मनाने का मुख्य उद्देश्य है बलिदान त्याग अमन चैन तरक्की भाईचारे का प्रतीक माने जाते हैं

फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


धौलाना .ईद उल फितर त्यौहार मनाने का मुख्य उद्देश्य है बलिदान त्याग अमन चैन तरक्की भाईचारे का प्रतीक माने जाते हैं हिजरी कैलेंडर के हिसाब से मोहर्रम का महीना 1 तारीख से नई साल मानी जाती है चांद की तारीख के हिसाब से 1 साल के 356 दिन होते हैं दसवां महीना सवाल 1 तारीख को ईद उल फितर का त्योहार माहे रमजान ने उनतीस या तीस रोजे चांद दिखने के बाद मनाया जाता है इस्लाम धर्म के पांच अरकान स्तंभ मुख्य माने गए हैं कलमा नमाज रोजा जकात हज कलमा का अर्थ नहीं है कोई माबूद पूजने योग्य शिवा अल्लाह के नमाज का अर्थ 9 सवाल के बाद मुस्लिम पर पांचों वक्त की नमाज पढ़ना फर्ज है रोजा रखना फर्ज है फितरा देना फर्ज है चित्र नहीं देने वाले को ईद मनाने का कोई हक नहीं चित्रा का अर्थ रोजा रखने में जो गलतियां हुई गरीबों के लिए हर सदस्य को ने 2 किलो अनाज या रेट लगाकर धनराशि दान देना अल्लाह का हुक्म माना गया है जकात का अर्थ 1 साल के लाभ का 40 वां हिस्सा गरीबों को दान करना साल में कभी भी दिया जा सकता है अल्लाह का हुक्म मानना माना गया है हज का अर्थ सऊदी अरब में मक्का मदीना विश्व का सबसे बड़ा पवित्र इस्लाम धर्म का स्थान 41 दिन के लिए अल्लाह को याद कर गुनाहों से तौबा अमन चैन तरक्की भाईचारे की दुआ की जाती है लेकिन हज पर जाने से पहले सभी जिम्मेदारियों से फारिग हो बगैर कर्ज के हज करना जायज माना गया है पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब सल्लल्लाहो वाले वसल्लम 570 ईसवी में धरती पर आए उन्होंने इस्लाम धर्म की दुनिया में फैलाई ईद-उल-फितर तोहार के मौके पर रहमत और बरकत आता है गुनाहों को माफ करता है इस्लाम धर्म के मानने वालों को अपार खुशी होती है रोजे रखकर पूरी दुनिया के लिए रोजेदार दुआ मांगते हैं ईदगाह व मस्जिदों में एक होकर नमाज पढ़ते हैं देश के भावनाओं को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाकर मिष्ठान खिलाते हैं और जरूरतमंद को दान देते हैं और एक दूसरे की संभव मदद करते हैं इसलिए माहे रमजान का पाक महीना कहते हैं इस उम्र में इस समय कोरोना वायरस भयंकर बीमारी है या कुदरती आफत अंदाजा लगाना मुश्किल है ईद उल फितर तोहार की खुशियां फीकी पड़ रही है परिस्थिति को देखते हुए इस्लाम धर्म के मानने वाले सभी से गुजारिश करता हूं और सभी देशवासी 17 सावधानी बरते संदेशों के आदेशों कानूनों का पालन कर ईद मनाए सभी देशवासियों का हृदय से गहराई से माहे रमजान ईद उल फितर पवित्र त्यौहार की दिली मुबारकबाद पेश करता हूं !धौलाना विधान सभा झेत्र देहरा निवसी अफजाल चौधरी पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी मजदूर सभा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ