फ्यूचर लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गाजियाबाद ..पार्वती प्रवासी जनकल्याण समिति व धरोहर सस्था के सयुक्त तत्वधान से इंदिरापुरम न्याय खण्ड 2 के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत महासचिव दिनेश बडोला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी राजकिशोर डोबरियाल सुबोध कोटनाल सचिव मंजू मैखुरी राधा रावत आशिष नेगी मनोज नोटिया कोषाध्यक्ष ललित पांथरी सह कोषाध्यक्ष चंपा मनराल संरक्षक मेहमान सिंह रावत सलाहकार आर पी घिडियाल मति बबली जुयाल महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी एस्टवाल इत्यादि लोगो ने वैष्विक महामारी मैं गरीव परिवार को किचन समन्धित आटा चावल दाल ,तेल ,नकम , काले चने साबुन ,आलू 8 आयटम का एक किट तैयार करके राहत पैकेज के रूप मे गरीव परिवारों को वितरण किया जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत लगातार राहत पैकेज जगह जगह न्याय खण्ड 1 न्याय खण्ड 2 न्याय खण्ड 3 खोड़ा कई जगह हर यथा सम्भव मदद करके लोगो को लोक डाउन का पालन सोसल डिस्टनसिंग का पालन व माक्स पहनने की लिए प्रेरित कर रहे है तथा पी एम फंड मैं अंश दान करने के लिए लोगो से लगातार निवेदन कर रहे है तथा जनता के वीच जाकर हर समस्या को सुन रहे है तथा निवारण के हर प्रयास कर रहे है
धरोहर सस्था के सयोजक मोहन सिंह नेगी ने 500 किलो आटा गरीवों मैं वितरण किया मीडिया प्रभारी शिवराज रावत एवम धरोहर की टीम लगातार गरीवों को राशन वितरण कर रही है कल धरोहर सयोंजक मोहन सिंह नेगी व धरोहर मीडिया प्रभारी शिवराज रावत जी ने 26 परिवारों के लोगो को भी किचन से सम्बंधित आटा ,चावल , दाल, काले चने, रिफाइंड ,चीनी ,चाय पत्ती नमक कोलगेट साबुन 10 आयटम का राहत पैकेज दान के रूप मे देकर सभी परिवारों ने धरोहर संस्था का आभार वक्त किया और पूरे धरोहर परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया ।धरोहर टीम हर प्रकार के लोगो का सर्वे करके जरूरत मंदो की लिस्ट तैयार करती है और जरूरत मंदो को पूछ कर जो समान जरूरत मंदो को होती है वही समान उन उन गरीबो को उपलब्ध कराती है बच्चो की पढ़ाई के लिए कितबे ओर स्टेशनरी का समान तक लोगो को पहुचा रही है
0 टिप्पणियाँ