-->

धरोहर परिवार के द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है


फ्यूचर  लाइन टाईम्स.मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


 गाजियाबाद .धरोहर प्रवासी समिति का गठन वर्ष 2007 में हुआ था, इसके गठन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड और उत्तराखंड के लोगों के हितों का संरक्षण एवम उनमें एकता का भाव पैदा करके उनके विकास के लिये कार्य करना है....साथ ही साथ धरोहर सामाजिक सरोकारों के मुद्दे पर भी कार्य करती है, जिसमें गंगा बचाओ, सफ़ाई व्यवस्था, मेडिकल कैम्प महिलाओं के स्वास्थ के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी काम करती है, इसके साथ ही, धरोहर परिवार सालाना तौर पर उत्तराखण्ड की होली, भागवत और रामलीला का आयोजन करती है.आज जब पूरी दुनिया *कोरोना जैसी वेशिविक महामारी covid* *-19 से झूझ रही है लोग अपने अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गये है किसी के पास रहने के लिऐ घर नही है तो किसी के पास दो वक्त के खाने किभी रोटी उपलब्ध नही है इन सब समस्यओं को देखते हुये धरोहर परिवार ने जो बहुत गरीब लोग है उनको सस्था के माध्यम से राशन वितरण किया । व आगे भी जरूरत मंदो को धरोहर परिवार इसी तरह राशन वितरित करता रहेगा कोई भी परिवार भूख ना सोये इस के लिए सस्था पूरी तरह कटिबद्ध है आज धरोहर परिवार के *सयोजक मोहन* *सिंह नेगी ,मीडिया प्रभारी शिवराजरावत ,कोशाध्यक्ष त्रिभुवन जोशी , संरक्षक चंदन गुसाईं दिनेश मोहन घिडियाल ,श्रीमती विमला रावत* *अध्यक्ष संदीप रावत ,महासचिब लक्ष्मण बोहरा , हरेंद्र चौहान , कुंदन सिंह रावत , बॉबी रावत ,शोभा रावत ,निशा बिष्ठ* *हरि सिंह बिष्ठ ,श्याम सिंह बिष्ट धरोहर परिवार के पुरोहित आचार्य नरेंद्र जदलीजी आदि सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हम सब मिलकर कर इस पूर्ण हित कार्य मे तन,मन , व धन से जितना भी बन पड़ेगा पूर्ण सहयोग करते रहेंगे।*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ