-->

दादरी में लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों की वजह से बेहाल बिजली व्यवस्था!

फ्यूचर लाइन टाईम्स



सौरव शर्मा


दादरी : नीरज कुमार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रभाग  उ 0 प्र 0 ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र ओर कहा कि दादरी में लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों की वजह से बेहाल बिजली व्यवस्था के संबंध में अवगत कराया कि बीते कुछ दिनों से जनपद गौतमबुद्ध नगर के कस्बा दादरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई की व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है । लॉकडाउन व बेहद गर्म दिन होने के बावजूद दादरी नगर में मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली आपूर्ती हो रही है । वहीं देर रात तक लाइट नहीं आने के कारण लोग गर्मी से बेहाल होकर लांक डाउन होने के बावजूद गर्मी से बेहाल होकर अपने घरों से निकलने के लिए मजबूर हैं । ऐसी स्थिती के बावजूद दादरी के चिटेहरा बिजली घर पर तैनात एसडीओ व जेई ना तो लोगों के फोन उठाते हैं और ना ही बिजली नहीं आने का कोई कारण ही स्पष्ट करते हैं। यहां यह भी अवगत कराया कि मंगलवार को दादरी की गुर्जर कॉलोनी , नई आबादी और रेलवे रोड़ पर सुबह से ही लाइट कटौती जारी थी । वहीं शाम करीब रात 2 बजे लाइट की सप्लाई जनता द्वारा विरोध करने पर शुरू की गई । दादरी के चिटेहरा बिजली घर से ही दादरी सरकारी अस्पताल की भी सप्लाई है । जहां कई सारे कोरोना योद्धा भी तैनात हैं । जो दिन में कोरोना से लड़ रहे हैं और रात को बिजली संकट के चलते नींद भी पूरी नहीं ले पा रहे हैं । मंगलवार देर रात तक बिजली घर पर लगातार हंगामा रहा । लेकिन बिजली सप्लाई ठीक किए जाने के लिए एनटीपीसी फीडर से 33 हजार की लाइन पर शटडाउन लेने के लिए एसडीओ-  7280058074  व जेई -17290058003  मौके पर मौजूद नहीं थे और ना ही लोगों व अपने कर्मचारियों के फोन उठा रहे थे ।  अनुरोध किया कि उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ