-->

चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र उपाध्याय ने मास और मास काटने का सामान किया बरामद

फ्यूचर लाइन टाईम्स



अजीत रावत


गाजियाबाद  : जनपद ग़ाज़ियाबाद कोरोना को लेकर सभी चीज़ों पर प्रतिबंध कर दिया गया था। प्रतिबंध के बाद थाना इंदिरापुरम के अंतर्गत मीट की बिक्री हो रही थी। वही मास को काटने का काम भी किया जा रहा था। नीति खण्ड चौकी इंचार्ज धीरेंद्र उपाध्याय शमशान घाट की झुग्गियों मैं पहुचे। उन्होंने मास बेचते एवं काटते एक व्यक्ति को पकड़ा।  नीति खण्ड चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र उपाध्याय ने मास और मास काटने का सामान बरामद किया। जिसके बाद कार्यवाही जारी है। लेकिन फिर भी मास बिक्री और काटने का काम जारी था। जिसके बाद आज दुबारा व्यक्ति को पकड़ा है और पुलिस कार्यवाही जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ