-->

भोपुरा चौक स्थित वाइन मॉडल शॉप पर ओवर रेट पर बिक रही है खुलेआम शराब !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मॉडल शॉप कर्मचारियों को नहीं है किसी अधिकारी या प्रशासन अधिकारी का डर



पंकज तोमर


गाजियाबाद  : कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन 3 के दूसरे दिन मिली कुछ राहत के बाद गाजियाबाद जिले में शराब की दुकानों को खोले जाने के आदेश मिल चुके हैं जिसके बाद शराब के ठेकों के कर्मचारी अपने मनमर्जी के रेटों पर खुलेआम शराब बेच रहे हैं। आपको बता दें कि साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोपुरा चौक पर स्थित मॉडल शॉप जोकि रूपेश कुमार  चौहान  के  नाम  से मॉडल शॉप है उस पर खुलने से पहले ही शराब खरीदने वालों का जमावड़ा लग गया इसी का फायदा उठाकर रूपेश कुमार चौहान  के नाम से मॉडल शॉप के कर्मचारी शराब खरीदने वाले ग्राहकों से मनमर्जी का पैसा वसूल रहे है इतना ही नहीं जब इनसे पूछा जाता है कि आप ओवर रेट पर शराब क्यों बेच रहे हैं तो इनका जवाब होता है कि हमें नीचे से लेकर ऊपर तक आबकारी विभाग  के सभी अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है इसी कारण हमें कुछ ना कुछ ओवर रेट तो लेना ही पड़ेगा वहां लोक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए खुद थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक रणसिंह के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद है परंतु उनके वहां से हटते ही यह लोग ओवर रेट लेना सुरु कर देते है वही शराब के ठेके के  मालिक के साथ- साथ कर्मचारियों की भी चांदी - चांदी हो रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ