-->

भाजपा की राजनीति ने मानवता को कुचल दिया:रामकुमार तंवर

नोएडा।उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सदस्य चौधरी रामकुमार तंवर जी के कार्यालय बिशनपुरा सैक्टर 58 पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी।आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की शहादत दिवस है। हम उनकी याद को नमन करते हैं, श्रधांजलि देते हैं। राजीव जी ने हमेशा से एक श्रमिकों व गरीबों के हित में खड़े होने की बात की।पैदल चलते श्रमिकों, पैदल चलती गर्भवती स्त्रियों की पीड़ा को देखते हुए श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने 1000 बसों की व्यवस्था की। इन बसों से लगभग 92000 श्रमिक 3 दिन में अपने घर पहुंच जाते। बसें वापस लौट गईं। श्रमिक पैदल चलते रहे। भाजपा की राजनीति ने मानवता को कुचल दिया।लेकिन यूपी की भाजपा सरकार ने इन बसों को रोक दिया। न केवल इन बसों को रोका गया बल्कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष को फर्जी मुकदमे लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया।इस कोरोना आपदा की शुरुआत से ही कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि इस आपदा के दौरान हमारे लिए पहले मानवता है फिर राजनीति। इसी सिलसिले से कांग्रेस पार्टी ने 67 लाख लोगों तक मदद पहुंचाई है। बाहर फंसे लोगों को मदद का काम भी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के आह्वाहन पर श्रमिकों के घर वापस आने का किराया भरने का काम भी कांग्रेस पार्टी ने किया है।भाजपा सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए सहायता रोके जाने से हम पीछे नहीं हटने वाले। मुकदमे लगाने से हम डरने नहीं वाले। हम दुगुनी लगन से लोगों की सेवा में जुटेंगे।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन,उत्तरप्रदेश कांग्रेस सदस्य चौधरी रामकुमार तंवर,प्रवक्ता पवन शर्मा,पीसीसी प्रमोद शर्मा,अवनीश तंवर,शिवकुमार तंवर आदि लोग शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ