-->

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 ऑनलाइन मनाने के लिए कराया वेबीनारःसचिन कुमार

नोएडा।मुख्य योग शिक्षक सचिन कुमार ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 ऑनलाइन मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 को सफल बनाने के लिए प्रोटोकॉल प्रैक्टिस का वेबीनार कराया गया। लॉकडाउन शुरू होते ही ऑनलाइन योग की सेवाएं हमारे द्वारा शुरू कर दी गई थी और लोगों को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर उससे अद्भुत लाभ देखने में आया है, देश ही नहीं विदेशों से भी बड़े उत्साह से लोग ऑनलाइन योग की सेवा से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं। 


 सुप्रसिद्ध योग शिक्षक सचिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया दिन प्रतिदिन जैसे जैसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नजदीक आ रहा है लोगों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है, हर साल भारत सहित विभिन्न देशों में अत्यधिक उत्साह के साथ मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए इस वर्ष भी पूरी उत्सुकता है और आज की परिस्थितियों को देखते हुए सभी ऑनलाइन के माध्यम से इस अंतरराष्ट्रीय पर्व को मनाना चाह रहे हैं,लगातार देश विदेश से आ रहे लोगों के आग्रह को देखते हुए ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के प्रोटोकॉल प्रैक्टिस के लिए वेबीनार कराया गया। ऑनलाइन योग सेवा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाकर ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 को सफल बनाने के लिए पूर्ण उत्साह से तैयारियां की जा रही हैंं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ