अमांपुर में लाॅकडाउन के चलते घरों में अदा की ईद की नमाज
फ्यूचर लाइन टाईम्स
कासगजं : घर में ही मनाया ईदुल फितर का त्योहार। ईदगाह पर रहा पुलिस बल तैनात, कस्बे में सुरक्षा के रहे कड़े बंदोबस्त। अमांपुर । कोरोना वायरस और लाॅकडाउन 4 के चलते कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईदुल फितर पर्व श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। कस्बे के कालेज रोड स्थित ईदगाह परिसर, करसाना, कमालपुर, चीतरा के ईदगाह पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। ईदुल फितर के मौके पर ईदगाह पर सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने घरों में ही ईद की नवाज अदा कर के अल्ला ताला से बरकत और अमन चैन की दुआएं मांगी। रमजान के तीस रोजे के पश्चात चांद का दीदार कर सोमवार को खुशियों का पर्व ईद-उल-फित्र घरों में ही रहकर धूमधाम से मनाया गया। ईद के मौके पर घरों में सेवईयां और विभिन्न पकवान बनाए गए। ईदुल फितर की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में एक दूसरे का सेवईयां खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान तहसीलदार सहावर रामदयाल रमन, चेयरमैन कमांडो चांद अली, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह इण्दौलिया, उपनिरीक्षक परवेन्दरसिह, कस्बा ईचार्ज ओमबाबू, एसआई आबिद कुरैशी, एसआई धीरेन्द्रसिंह, एसआई विक्रमसिंह, एसआई त्रिवेन्दर सिंह, एसआई श्यामवीरसिंह, विनोद शंकर, मोहनलाल शर्मा, कपिल सिंह, रोहित कुमार, वेदप्रकाश सिंह, शीलेन्द सोलंकी, बच्चू सिंह, राजीव कुमार, भूपेंद्र सिंह, मय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहै।
0 टिप्पणियाँ