-->

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने मनाई गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती

फ्यूचर लाइन टाइम्स धीरेंद्र अवाना


ग्रेटर नोएडा।अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा गौतम बुध नगर इकाई के द्वारा के द्वारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 में गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती मनाई गयी l इस अवसर पर सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखते हुए गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किये गए l इस अवसर पर भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बताया कि गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज के सम्राट थे इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं l पृथ्वीराजविजयमहाकाव्यं संस्कृत महाकाव्य है। इसे हिन्दी में पृथ्वीराज विजय महाकाव्य भी कहा जाता है। इसमें तारावड़ी के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की मुहम्मद गौरी पर विजय का वर्णन है। इसमें तरावड़ी के द्वितीय युद्ध का उल्लेख नहीं है। इसकी रचना लगभग 1191-92 में जयंक नामक कश्मीरी कवि ने की जोकि गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज का राज कवि था । पृथ्वीराज का जन्म विक्रमीसंवत्स जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष द्वादशी को हुआ था इसका वर्णन पृथ्वीराज विजय महाकाव्य के सर्ग 7 के श्लोक नंबर 50 में मिलता है। पृथ्वीराज विजय महाकाव्य के सर्ग 10 के श्लोक नंबर 50 में पृथ्वीराज के किले को गुर्जर दुर्ग लिखा है और सर्ग 11 के श्लोक नंबर 7 और 9 में गुर्जरो द्वारा गौरी को पराजित करने का वर्णन है l पृथ्वीराज रासो भाग 1 के आदि पर्व के छंद 613 में पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर को गुर्जर लिखा है इस अवसर पर नरेंद्र सिंह गुर्जर , प्रमेंद्र सिंह भाटी, तेजा गुर्जर, सुरेंद्र लाल, ललित चौधरी, राजू पवार मुख्य रूप से उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ