नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब जारचा पुलिस ने अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थानाध्यक्ष जारचा थाना के नेतृत्व में दिनांक 19.05.2020 को पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को सूरजपुर क्षेत्र से भाटी कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया है।आभियुक्त की पहचान रवि पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी अतरसण्ड जिला प्रतापगढ़ के रुप में हुयी।जिसके कब्जे से दो मोबाईल फोन बरामद हुये।अभियुक्त के खिलाफथाना जारचा के मु0अ0सं0 126/20 धारा 463 भादवि 66बी, 66सी, 66डी आईटी एक्ट मे प्रकाश मे आया है।पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त ने अपने रिश्तेदार भाटी कालोनी सूरजपुर निवासी अशोक सिंह के मोबाईल फोन से IPS राहुल भाटी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदार व जानकारो से पेटीम वालेट के माध्यम से रूपयो की मागं की थी।तथा पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त अभियुक्त के द्वारा IPS राहुल भाटी के अलावा IRS अंकुर भाटी व IAS अनुज प्रताप सिंह व CIVIL SERVENT आशीष चौहान की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसो की मांग की थी।तथा यह भी पता चला कि पूर्व मे अभियुक्त दिल्ली की तिहाड जेल IPS रोहित राजवीर सिंह व साक्षी अग्रवाल IRS की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जनता के लोगो से ठगी की।जिसमे पहले भी जेल गया था तथा IPS अभिनय विश्वकर्मा की फेसबुक आईडी बनाकर सुरजीत सिह नांम के व्यक्ति से 56 हजार रूपये की ठगी करने पर सूरजपुर थाने से जेल गया था।दिनाक 05.04.20 कोविड- 19 के चलते पैरोल जमानत पर रिहा हुआ था । अभियुक्त 12 कक्षा पढा लिखा है।IPS, IAS, IRS अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जनता के लोगो से फेसबुक के माध्यम से रूपयो की मांग करता है जिसको गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ