-->
फ्यूचर लाइन टाईम्स
महेश चन्द्रा
ग्रेटर नोएडा : विवाह की सूचना देते हुए रविंद्र चंदेला एडवोकेट ने बताया कि जहां समाज एक तरफ महंगी गाडी , अत्यधिक फिजूल खर्चे वाले विवाह व हजारों की संख्या भीड़ वाली शादी करता था वहीं पर आज लॉक डाउन की वजह से पाबंदीयो के कारण बहुत ही शालीन तरीके से विवाह संपन्न हुआ लॉक डाउन में व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त हुई पड़ी है। कोरोना वायरस ने दहशत का माहौल पैदा किया है लेकिन कहीं पर खुशी का आगाज भी हुआ है ऐसा ही विवाह आज अच्छेजा गांव का दूल्हा हिमांशु नागर पुत्र सुरेंद्र नागर व गिरधरपुर गांव की दुल्हन रितु चंदेला पुत्री ज्ञानेंद्र शादी का आयोजन बड़ी शालीनता के साथ 20 बारातियों की संख्या में संपन्न हुआ सारे क्षेत्र में विवाह का आयोजन अत्यधिक प्रशंसा की जा रही है इस शादी से समाज में हो रही फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी ऐसा क्षेत्रवासियों को मानना है विवाह में उपस्थित रहे अजय कालू मनोज अभिषेक रविंद्र चंदेला नगसेन चंदेला राजाराम राजेंद्र नागर एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ