-->

आईएएस रानी नागर को पूर्ण न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा : चौधरी बी सी प्रधान

फ्यूचर लाइन टाईम्स



मोहित खरवार


नोएडा : चौधरी बीसी प्रधान सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने फ््फ्यूचर लाइन टाईम्स के संवाददाता मोहित खरवार से वार्ता करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , सुश्री मायावती सहित सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी पार्टी के नेता, सामाजिक संगठन ,जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन व सर्वसमाज का हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने किसान व देश की बेटी रानी नागर, आईएस के समर्थन में आवाज़ उठाई। हम सबकी एकजुट आवाज़ के वजह से  हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने IAS रानी नागर का इस्तीफ़ा नामंज़ूर कर दिया। हम हरियाणा मुख्यमंत्री के आभारी है । लेकिन लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार उनको नई पोस्टिंग नही देती है और दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं करती है। अगर हरियाणा सरकार कार्यवाही नहीं करती है तो  मोदी जी का महिला सुरक्षा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कागजों में ही रह जायेगा और खोखला साबित होगा। देश में पिछड़ा वर्ग को उसकी जनसंख्या के अनुपात में संसद, विधान सभा, न्यायपालिका, सरकारी सेवाएं, प्राइवेट सेक्टर में  प्रतिनिधित्व बहुत ज़रूरी है। आज देश मे अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को जागृत करने का आंदोलन बहुत ज़रूरी है ताकि सभी सामाजिक समानता और सामाजिक न्याय को समझ सकें और इसके लिये मांग उठा सकें। पूर्ण न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ