-->

आईएएस रानी नागर के सर्मथन में जन अंदोलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर आर्य ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र 

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



धीरेन्द्र अवाना
नोएडा।आईएएस रानी नागर प्रकरण अब शांत होने के नाम नही ले रहा है।दिन प्रतिदिन यह मामला तूल पड़ता ही जा रहा है।पहले पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उसके बाद बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर,कैंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर,राज्यस्थान से सांसद सुखबीर जौनापुरिया,दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी, दादरी विधायक तेजपाल नागर व लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने  हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में कारवाई करनी की मांग की है।अब इस प्रकरण में सामाजिक संगठन जन आंदोलन ने भी मोर्चा खोलते हुये मुख्यमंत्री से इस मामले में कारवाई करने की मांग की है।आपको बता दे कि जन आंदोलन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर आर्य ने भी रानी नागर के सर्मथन में उतर करके मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि जन आंदोलन सामाजिक संगठन अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य पूरे देश में संगठन का संचालन करते हैं।संगठन की तरफ से आपसे विनम्र निवेदन है की आईएएस अधिकारी रानी नागर के इस्तीफे की घोषणा से स्तब्ध होकर यह पत्र आपकी सेवा में प्रेषित है।आपसे निवेदन है कि आईएएस रानी नागर चंडीगढ़ प्रकरण में सुनील गुलाटी व पुलिस के अधिकारीगणो को पद मुक्त करते हुए उचित जांच एजेंसी से जांच कराई जाए।आप अच्छी तरह से वेदों और शास्त्रों के बारे में ज्ञान रखते है फिर भी आपको बताना चाहता हूँ कि जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं।
जिस कुल में स्त्रियाँ कष्ट भोगती हैं ,वह कुल शीघ्र ही नष्ट हो जाता है और जहाँ स्त्रियाँ प्रसन्न रहती है वह कुल सदैव फलता फूलता और समृद्ध रहता है।मनुस्मृति के श्लोकों को स्मरण कराते हुए आप हरियाणा परिवार के मुखिया होने के नाते आपसे विनम्र निवेदन है जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई प्रेषित की जाए ताकि आमजन सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और मात्र शक्ति का सम्मान बना रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ