-->

 योगी रसोई पिछले 27 दिनों से निरंतर कर रही है नि:शुल्क भोजन वितरण

फ्यूचर लाइन टाईम्स . .मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

गौतम बुध नगर दादरी।योगी रसोई पिछले 27 दिनों से निरंतर देश मैं आई इस विपदा की घड़ी में रोजाना 600 से 800 लोगों को भोजन की व्यवस्था कर रही है, ! और रोजाना तहसील दादरी में यह खाना जमा कराया जा रहा है यह टीम निरंतर सेवारत है और निस्वार्थ कार्य कर रही है रोज की तरह आज भी 600 व्यक्तियों को खाना तहसील में जमा कराया गया।द्वारा पिछले 27 दिनों से निरंतर नोएडा के  दादरी  के शिव मंदिर में क्षेत्र के भूखे व जरूतमंद लोगों को खाना खिलाया जा रहा है एक ओर गरीब भूख से व्याकुल नजर आते है वही दुसरी ओर ठाकुर सतपाल बजरंगी गरीबों की हर मदद रहे है । देवा भाटी , नगर पालिका चेयरमैन के द्वारा लगातार भंडारे का 27 वां दिन दादरी तहसील व शिव मंदिर में हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया खाना खिलाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।इस अवसर पर  समाजसेवी सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि परिस्थितियां प्रतिकूल हैं लेकिन हमें धैर्य और हिम्मत बनाये रखना है । इस संकट की घड़ी में सभी को अपने आस पास जरूरतमंदों का ख्याल रखना होगा ताकि कोई भूखा ना रहे उन सभी लोगों को साधुवाद देता हूँ जो लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं।आगे कहा कि जरूरतमंदों के लिए भोजन सेवा संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगी हमारा सौभग्य है कि इस संकट की घड़ी में किसी के काम आ सके।इस अवसर पर  देवा भाटी , नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित , डॉक्टर जतनलाल गर्ग ,नगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता , 

नगर महामंत्री विशाल भारद्वाज जी, पूर्व नगर अध्यक्ष चक्रेश जैन ,, दिनेश गर्ग  ,,समीर भाटिया ,, ठाकुर सतपाल बजरंगी ,मोहित आहूजा ,, समाजसेवी सत्येंद्र सिसोदिया  रितिक राणा ,,, निरंतर सेवा कर रहे हैं जिनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा जनकल्याण पर मानव सेवा  से जुड़ा हुआ है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ