फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : गाजियाबाद साहिबाबाद करोना महामारी के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया हुआ है और लोग कहीं ना कहीं लॉक डाउन के कारण बहुत परेशान हो रहे हैं क्योंकि पूरे देश की व्यवस्था डगमगा गई है वही रोज मजदूरी करके अपने घरों को चलाने वाले लोग भी काफी परेशान है ऐसी गरीब व असहाय लोगो को कहीं ना कहीं पुलिस, डॉक्टर व आम जनता के लोग खाने की व्यवस्था करके लोगों तक पहुंचा रहे हैं वही गगन विहार वार्ड नंबर 5 मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीनिवास बंसल,पार्षद चतर सिंह, और भाजपा के युवा नेता उदयवीर ठाकुर उर्फ (भोला) ने एक साथ मिलकर 14 सौ किलो आटा, 650 किलो चावल, 300 किलो दाल, करीब 300 परिवारों को बाटी है और इन परिवारों की कुल जन संख्या 1133 बताई जा रही है वही इस मौके पर मौजूद रहे वार्ड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, संजय चौहान, जयवीर सिंह, हरीश प्रजापति, राहुल ठाकुर, उत्तम शर्मा, संदीप सरदार, अरुण वत्स, रितिक प्रजापति, छोटू पंडित, मुकेश अहलावत, के साथ-साथ मौके का जायजा लेने व व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तुलसी निकेतन चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, के साथ-साथ अन्य पुलिस बल भी तैनात रहा और सभी लोगों को दूर-दूर घेरा बनाकर खड़ा किया गया और पहले सैनिटाइजर का प्रयोग कर के बाद समान को वितरण किया गया वैसे थाना टीला मोड़ प्रभारी रणसिंह पूरे दिन अपनी पुलिस टीन के साथ खुद क्षेत्र मे घूम घूम कर जायजा लेते रहते हैं और आम जनता से अपील कर रहे है कि अपने घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले वैसे क्षेत्र की जनता का कहना है की इस करोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर ,पुलिस, पत्रकार, एमसीडी के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
0 टिप्पणियाँ