फ्यूचर लाइन टाईम्स
मनोज तोमर
दादरी : बादलपुर गांव में मोदी योगी के नाम से चल रही रसोई लॉक डाउन से जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन खाना पहुंचाया जा रहा है । देश में कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी के समय मैं बादलपुर में स्थित रसोई इन दिनों लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है संकट की घडी मे महेंद्र सिंह नागर व टीम के नेतृत्व मे कार्य किया जा रहा है रसोई में विशेष रुप से दादरी के यशस्वी विधायक माननीय तेजपाल सिंह नागर, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, एमएलसी शिक्षक प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा व मंडल अध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा अपने समस्त जिले के पदाधिकारियों के साथ व बादलपुर कोतवाली के एसएसओ पटनीश कुमार ने रसोई का निरीक्षण किया ।
रसोई में बने भोजन को चेक किया दादरी के यशस्वी विधायक मान्य श्री तेजपाल सिंह नागर ने विशेष रुप से सहयोग दिया इसके साथ साथ रूपबास से हमारे किसान नेता राजकुमार रूपबास , प्रधान अजीत रूपबास , संजीव मुकद्दम , परमानंद कौशिक ने आदर्श युवा समिति बादलपुर की समस्त टीम इसमें मुख्य रूप से दीपक नागर, मनीष नागर ,रिशु चौधरी ,प्रवेश नागर ,परविंदर नागर ,राहुल फौजी मनोज मास्टर कैलाश नागर राजेश नागर योगिंदर प्रधान कल्दा, जसवंत सिंह नागर प्रधान बंबावड़ ,हितेंद्र सिंह नागर दुजाना भाजपा के वरिष्ठ नेता मेहर चंद चेयरमैन गजराज सिंह नागर मनोज नागर डीपी , बाबा सतीश नंबरदार, अमित नागर व राहुल नागर व गांव के व्यक्तियों ने भी रसोई में सहयोग किया ।तहसील दादरी में लेखपाल कुंवर पाल की उपस्थिति में जरूरतमंद लोगों के लिए रसोई से पैक पैकेटों को दिया गया। डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर , फिरे फौजी ,प्रवीण नागर मंडल महामंत्री भाजपा ,आनंद भगत सेक्टर प्रभारी भाजपा जितेंद्र फौजी, ऋषि नागर ,शशि नागर ,अजब सिंह नागर ,अशोक नागर ,विनोद नागर भट्टे वाले, रणबीर ठेकेदार, संजय ठेकेदार आदि का सहयोग रहा रसोई में खाना बनाने में मुख्य भूमिका कचैड़ा निवासी जोगिंदर सिंह के दोनों बेटे अजय कुमार व अरुण कुमार विशेष निस्वार्थ सहयोग कर रहे हैं तथा टेंट का सामान दुजाना निवासी गौरव भाई ने निस्वार्थ फ्री में दिया है राजवीर हलवाई का कार्य निशुल्क कर रही है
0 टिप्पणियाँ