-->

विदेशी जमातीओ को शरण देने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स


साहिबाबाद पुलिस ने विदेशी जमातीओ को शरण देने वाले चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार



पंकज तोमर


गाजियाबाद : साहिबाबाद जहां एक तरफ पूरी दुनिया करोना महामारी से परेशान है वही दूसरी तरफ पुलिस का सिरदर्द बने हुए है जमातीओ को शरण देने वाले और आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं व आज भी  इन लोगों की वजह से  हिंदुस्तान में  करोना वायरस के आंकड़ा बढ़ते जा रहे है वही साहिबाबाद पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कुछ दिन पहले इंडोनेशिया से आए जमातीओ को  शरण दी थी परंतु पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए जमातीओ को तो कोर्न टाइम के लिए पहले ही भेज दिया था परंतु उनको अपने यहां पर पनाह देने वाले चारों आरोपी फरार चल रहे थे व आज उनको भी शालीमार चौकी प्रभारी शशि चौधरी व उनकी टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए ढूंढ निकाला इनका नाम अब्दुल मलिक पुत्र स्व अब्दुल खालिक, फौज मौ पुत्र फैयाज मोहम्मद, अब्दुल मलिक पुत्र स्व मुस्ताक, मोहम्मद रहीस कुरेशी पुत्र मौ सिद्धकी यह चारों आरोपी शहीद नगर थाना साहिबाबाद निवासी है और इनके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 509/2020 धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 51बी आपदा प्रबनधन अधिनियम में इन चारों लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था और पुलिस के लिए सर दर्द बने हुए थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ