फ्यूचर लाइन टाईम्स
सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की सूची उपलब्ध कराये कार्यकर्ता, विधायक देवेंद्र प्रताप वर्मा ने जन रसोई एवं बैकों का भी निरिक्षण किया ।
कासगंज : अमांपुर : अमांपुर कस्बे के एसएन पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव एवं लाॅकडाउन को लेकर विधायक देवेंद्र प्रताप वर्मा ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की जिसमें सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। जिससे उनको केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जा सके। वही कालेज रोड स्थित पानी की टंकी नवीन नगर पंचायत परिसर में संचालित जन रसोई घर का विधायक देवेंद्र प्रताप वर्मा ने निरिक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि रसोई घर में साफ-सफाई का बनाए रखे। भोजन का वितरण घर घर जाकर कराए। बैंकों में भीड़भाड एकत्रित न करें। केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्णतः पालन हो सके। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया। कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है। बचाव ही इसका इलाज है। अपने घरों, गली, मोहल्लों व आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने की अपील लोगों से की। इस दौरान चेयरमैन चांद अली, जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रूदप्रताप सिंह, अवधेश गुप्ता, भगवान सिंह वर्मा, पीसी वर्मा, हिदेश सर्राफ, पुष्पेन्द वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, पंकज वर्मा, दरवेश फौजी, बन्टू वर्मा सभासद, राजेश सभासद, ज्ञान सिंह, रामलाल शाक्य, जितेंद्र भारद्वाज, मोहनलाल शाक्य, हनी गर्ग सभासद, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ