फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण से दिनांक मार्च 6 ,2020 को सफ़ाई कर्मियों को मास्क व ग्लाऊब्स उपलब्ध कराने की माँग प्राधिकरण से उठाई थी कि सफ़ाई कर्मी कोरोना महामारी की परवाह किए बिना अपनी जान पर खेल कर पूरे शहर को मुस्तेदी से साफ़ सुथरा करने का काम कर रहे हैं जिससे उनके पास इस बीमारी से बचने के लिए मुँह पर मास्क व हाथों में ग्लाऊब्स और सैनिटाइज़र तक नहीं हैं।
भाकियु भानु के प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान ने टीम के साथ उनकी ज़रूरत को देखते हुए बरौला के आसपास काम कर रहे सफ़ाई कर्मियों को अपनी तरफ़ से निशुल्क मास्क वितरित किए व ज़रूरतबंदो को खाद्य सामग्री सहायता रूप प्रदान की गई और सभी को जागरूक करते हुए बताया कि आपस में एक दूसरे से दूरी बनाने व बार बार हाथ धोना जैसी सावधानी ही कोरोना वायरस जैसी महामारी से हम अपने आप को बचा सकते हैं इसलिये यह हम सब का कर्त्तव्य है सरकार के हर आदेश का पालन करे और देश के ज़िम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाये तभी हम इस कोरोना वायरस पर आसानी से विजय प्राप्त कर सकेंगे ।
0 टिप्पणियाँ