-->

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव मुकुल पाण्डेय सिविल जज सीनियर डिवीजन का विशेष सहयोग

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



अखिलेश तिवारी 


प्रतापगढ़ : जनपद सिविल जज सीनियर डिवीजन के  निर्देशन में पट्टी तहसील के  ग्राम   रमईपुर में हाशिए पर रह रहे लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई साथ ही लोगो के हाथों को सैनिटाइज कराते हुए राम प्रकाश पाण्डेय पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ ने लोगों को बताया कि  कोरोना वायरस से बचने के लिए  सरकार द्वारा वर्तमान में जारी लॉकडाउन का पूर्णतया पालन  करे , हमे अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से साफ करना है और हमें अपने आस-पास स्वच्छता का विषेश  ध्यान रखना हैं, जब भी घर से बाहर निकलना है मास्क पहनकर ही निकलना है यदि मास्क नहीं है तो किसी रुमाल या गमछे को मास्क के रूप में प्रयोग करना हैं, जब भी हम बाहर निकले तो लोगों से मिलने में छः फिट की दूरी बनाए रखें.इन नियमों का पालन हमें बहुत गंभीरता से करना है ।इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है ।इसका एक मात्र इलाज हैं बचाव ।
घर पर रहें. सुरक्षित रहें. बहुत आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ