-->

सामाजिक संस्था नेफोमा ने जरूरतमंदो को एक हजार फूड पैकेट बांटे

फ्यूचर लाइन टाईम्स


ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार
27 वें दिन सामाजिक संस्था नेफोमा ने जरूरतमंदो को एक हजार फूड पैकेट बांटे 



धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट नेफोमा द्वारा चालू की गई रसोई में प्रतिदिन विभिन्न जगहों पर स्थित झुग्गियों में जहां पर लेबर, दिहाड़ी मजदूर महिलाएं और बच्चे बड़ी तादाद में रहते हैं उस जगह नेफोमा के सदस्य नेफोमा रसोई में बने खाने को लेकर दोपहर और शाम उनको वितरण करते हैं, आज 27 वें दिन लगातार सामाजिक संस्था नेफोमा ने झुग्गियों में दिहाड़ी मजदूर को एक हजार फूड पैकेट बांटे।नेफोमा रसोई से प्रभावित होकर एनजीओ आहवान फाउंडेशन द्वारा 250 किलो चावल रसोई को भेजा गया और आहवान फाउंडेशन के को-फाउंडर नितेश कुमार ने बताया कि आगे भी नेफोमा रसोई इतनी बड़ी महामारी, कठिन समय मे लोगों तक खाना पहुंचा रही है।उनकी मदद की जाएगी जिससे कि और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जो भूखे हैं उन तक खाना पहुंच सके।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू  खान ने बताया कि दादरी विधायक तेजपाल नागर  ने रसोई का दौरा किया था और उन्होंने नेफोमा टीम के अच्छे कार्य के लिए सभी को बधाई दी थी, राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर ने भी नेफोमा रसोई की तारीफ की और सभी सदस्यों से क्षेत्र की समस्याओं पर लंबी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, नेफोमा का लक्ष्य है कोई भूखा न सोए, प्राधिकरण द्वारा गौरसिटी माल में खोले गए सेंटर से भी संपर्क रखते है।आज वितरण करने में नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, विपिन श्रीवास्तव, नितिन राणा, राहुल यादव आदि सदस्य मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ