फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : लॉक डाउन की वजह से गरीब जनता को राशन के ना होने की दिक्कतों का सामना करना पड़ ऱहा है।पिला प्रशासन के द्वारा किये जा रहे है प्रयासों के बाद भी बहुत से लोग भूखे रहने को मजबूर है।ऐसे लोगों की सहायता के लिए कोइ दयालु प्रवृति का व्यक्ति ही हाथ बढ़ता है।इसी क्रम में ऐसे भूखों की मनोदशा देखकर विचलित हुयी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नोएडा की रहने वाली सरिता शर्मा की कौशिश करके एक गरीब महिला को राशन उपलब्ध करवाया।आपको बता दे कि सरिता शर्मा ने फेसबुक के माध्यम से एक गरीब वर्ग के परिवार के लिए सहायता की अपील की थी।बताते चले की माया देवी जी का परिवार ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 में किराए पर रहता है।इनके पास लॉक डाउन होने की वजह से घर फ्ट राशन खत्म हो गया था।फेसबुक पर कवित्री सरीता शर्मा की पोस्ट देखकर ने समाजवादी पार्टी की पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह ने तुरंत सरिता शर्मा से संपर्क करके माया देवी के परिवार की पूरी जानकारी ली।उसके बाद उन्होंनें नोएडा के होशियारपुर गांव निवासी समाजवादी कार्यकर्ता बब्बू यादव को फोन कर निर्देश दिया कि तुरंत माया देवी के परिवार की मदद की जाए।जिसके बाद समाजवादी कार्यकर्ता बब्बू यादव ने तुरंत 10 किलो आटा,10 किलो चावल, चीनी, हल्दी मिर्च, धनिया पाउडर, नमक,दाल,दूध,ब्रेड आदि सामान देने के बाद आर्थिक सहायता भी की।
0 टिप्पणियाँ